BCCI Asia Cup 2025: का पर्दाफ़ाश,पर्दे के पीछे छिपी चालबाजी |

Riyajuddin Ansari
By -

credit @Southlive

BCCI के साथ जो खेल हो रहा है या फिर यह कहिए कि बीसीसीआई जो इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों के साथ खेल कर रही है|चर्चा क्या है कि असल मायने में भारत का जो क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड है, इसने हाल ही में क्रिकेट प्रेमियों के साथ एक बहुत बड़ा खेल कर दिया है|


खेल क्या है अभी कुछ दिन पहले ही कारगिल दिवस के दिन एशिया कप का डेट डिक्लेअर होता है| एशिया कप का वेन्यू डिसकस होता है बताया जाता है कि एशिया कप किस दिन से किस दिन होगा और कहां होगा| जैसे ही ये दोनों बातें आती है बाहर, तत्काल प्रभाव से सोशल मीडिया पर और जहां लोग अपने-अपने माध्यम से BCCI को खींचना शुरू कर देते हैं|

भारत पाकिस्तान मैच कहा 

यह क्या कर रहे हो अब आप सोचेंगे ऐसा क्या हो गया, ऐसा क्या हुआ इसके लिए केवल इतना जान लीजिए कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच होना है| भारत पाकिस्तान का मैच कहां होना है तो यूएई के अंदर होना है| अब यूएई के अंदर भारत-पाकिस्तान का मैच होना है यह बात भारतीयों को बिल्कुल रास नहीं आई|


क्रिकेट प्रेमियों को बिल्कुल पसंद नहीं आई की कहा तो एक तरफ आतंकवाद के खिलाफ पूरा भारत एकजुट है, पाकिस्तान को सब तरह से बायकाट कर रहे हैं, और आपको केवल पैसे की पड़ी है|BCCI का यह जो रवैया था कि एशिया कप को यूएई में होने देना और भारत का पाकिस्तान से मैच निकालकर आने देना यह क्रिकेट प्रेमियों को बिल्कुल पसंद नहीं आया|


credit @Aaj Tak


और मांग उठने लगी कि कैंसिल करो इंडिया पाकिस्तान मैच प्रॉफिट लेना बंद करो खून की कीमत वसूलना बंद करो इसी बीच में खिलाड़ी निकाल कर आते हैं, सौरव गांगुली वह कहते हैं कि खेल होते रहना चाहिए तो आज हम इन सभी विषयों को रखते हुए करेंगे|


एक तरफ BCCI दूसरी तरफ क्रिकेट फैंस तीसरी तरफ आतंकवाद से जूझती भारतीय जनता इस पूरी कहानी में एक और किरदार भी है, वह किरदार जिसको आज हम लोगों को समझना है| वह किरदार है बीसीसीआई का प्रबंधन, अब आप पूछेंगे कि एशियाई क्रिकेट कंट्रोल की बात हो रही है एसीसी की बात हो रही है एशिया कप होने की बात हो रही है इसमें बीसीसीआई का क्या लेना देना|

पाकिस्तान से खेलने पर इंकार 

अगर आप वाकई में क्रिकेट प्रेमी है तो आपको यह बात अच्छे से पता होगी कि BCCI का केवल एशिया में ही नहीं आईसीसी में भी डंका बोलता है| ऐसे में एशिया के अंदर कप हो रहा हो या आईसीसी के थ्रू इंटरनेशनल कप हो रहा हो बीसीसीआई अपनी बात ना मनवा सके यह बात किसी भी भारतीय क्रिकेट फैंस को रास नहीं आती है|


हम इसी बात का जिक्र करने वाले हैं कि BCCI ने पाकिस्तान से खेलने पर इंकार क्यों नहीं किया नंबर एक नंबर दूसरा क्या यह बीसीसीआई ने हम सभी क्रिकेट प्रेमियों के इमोशंस के साथ खेल कर दिया ऐसा क्यों क्योंकि बीसीसीआई ही इस साल के एशिया क्रिकेट का होस्ट था| जो मेजबानी थी एशिया कप की वह भारत को ही मिली थी ऐसे में भारत से मेजबानी को यूएई शिफ्ट करके यह क्या तमाशा किया गया|


credit @TV9 Bharatvarsh


जिक्र इसी बात का है की कैसे BCCI ने सारा का सारा खेल अपने हित में रखते हुए खेल दिया, शुरू करते हैं सारी जानकारी शुरू से लेते हुए प्रतिक्रियाओं के साथ चलते हुए और इतिहास को समझते हुए शुरुआत से शुरू करते हैं|


शनिवार को एशिया क्रिकेट परिषद के जो अध्यक्ष है मोहसिन नकवी उन्होंने अनाउंस किया कि एशिया कप 9 से 28 सितंबर के बीच में यूएई के अंदर खेला जाएगा| डेट डिक्लेअर हुई तो खेल की होनी चाहिए टूर्नामेंट की है टूर्नामेंट की डेट डिक्लेअर हुई| लेकिन यह जिस दिन डिस्कस हुआ अध्यक्ष ने डिस्कस करके बताया शनिवार के दिन उस दिन कारगिल दिवस था|

14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मैच

कारगिल दिवस के दिन यह जो व्यक्ति है मोहसिन नकवी असल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष है यह वहां से निकलकर पहुंचता कहां है एशिया क्रिकेट कप के लिए एशिया क्रिकेट परिषद में एशिया क्रिकेट काउंसिल की तरफ से यह व्यक्ति अपनी तरफ से अनाउंसमेंट कर रहा है, कि हमारे मैचेस यूएई के अंदर होंगे|


सोशल मीडिया पर जब यह बात निकलकर आती है तो भारत के क्रिकेट फैंस इस शेड्यूल को देखकर नाराज हो जाते हैं, दिक्कत इस बात पर हो जाती है कि 9 सितंबर से 28 सितंबर तक चलने वाला यह जो मैच है इसमें 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मैच भी है और भारत पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है ऐसे में जो मेजबानी भारत को मिली थी अब वहयूएई तक पहुंच गई|


credit @ESPNcricinfo


यूएई के साथ पहुंचते ही भारत-पाकिस्तान का मैच 14 तारीख को रख दिया जाता है यह बात जैसे ही एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने डिक्लेअर की भर्तियों के अंदर रोष फूट पड़ा, रोष इस बात का कि BCCI ने अपना नाम हटाकर के एशियाई क्रिकेट कप को यूएई को दिया| लेकिन खुद का मैच नहीं हटाया होस्ट अभी भी खुद है|


कुल मिलाकर आपने वेन्यू चेंज कर दिया इंडिया की जगह आपने एशिया कप को यूएई में शिफ्ट कर दिया ताकि यहां पर बैकलेस झेलना ना पड़े ऐसे में भारत-पाकिस्तान का मैच जो 14 तारीख के दिन रविवार के दिन जो डिसाइड हुआ इस पर सोशल मीडिया के अंदर कहानी शुरू हो गई| थोड़ा एशिया कप के बारे में भी जान लेते है|

1984 से शुरू हुआ एशिया कप

हर दो साल में होने वाला यह एक कप है जो कि पुरुषों के बीच में मेंस एशिया कप होता है| यह 1983 में स्थापित हुआ जब से यह शुरू हुआ तब से भारत आठ बार इसका चैंपियन बन चुका है| सबसे ज्यादा बार भारत चैंपियन बना उसके बाद में श्रीलंका छह बार और पाकिस्तान अब तक दो बार चैंपियन बन चुका है|


यह पूरे लिस्ट है जीतने वालों की जो अब तक रहे और जो अभी तक मतलब लास्ट वाले एशिया कप का भी जो विजेता था वह भारत ही था भारत अब तक आठ बार इस मैच को जीत चुका है| 1984 से शुरू हुआ एशिया कप हर 2 साल में होता है बीच-बीच में कोई भी पॉलीटिकल रिस्क पैदा हो जाता है तो इसको कैंसिल कर दिया जाता है|


credit @Jagran


आपको याद हो तो यही वह एशिया कप है जिसे 2 साल पहले भारत ने खेलने से इनकार कर दिया था क्योंकि भारत ने कहा था कि हम पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेंगे उसके बाद में इसे न्यूट्रल वेन्यू तक ले जाने का प्रयास किया गया था| एशिया कप 2025 के होने की संभावना सुनने के नजदीक थी ऐसा क्यों क्योकि मई के आसपास खबर चलना शुरू हुई थी कि इंडिया एशिया कप नहीं खेलेगा|


क्यों नहीं खेलेगा क्योंकि भारत की पाकिस्तान के साथ में काफी ज्यादा खटपट चल रही थी हमारे यहां पर आतंकी हमला हुआ उसके बाद में ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो ऐसे में एशिया कप नहीं होगा ऑलमोस्ट यह खबरें पिछले महीने में लिखी जा रही थी कि भारत पार्टिसिपेट नहीं करेगा| हर तरह से न्यूज़ चल रही थी कि पाकिस्तान को भारत ने तमाचा दे दिया है|

इंडिया एशिया कप नहीं खेलेगा 

क्यों दे दिया है क्योंकि भारत ने पहलगाम पर जो प्रतिक्रिया दी पहलगाम में आतंकी जो हमला हुआ उस आतंकी हमले के अंदर जो भारतीय पर्यटक मारे गए जो भारतीय लोग मारे गए ऐसे में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर न केवल उनके आतंकी ठिकानों को नष्ट किया अपितु अब उन्हें फाइनेंशियल तरीके से भी मार देने की तैयारी चल रही है|


पाकिस्तान के साथ कोई क्रिकेट नहीं होगा ऐसा करते हुए हमने ऑपरेशन सिंदूर के ही सोच को आगे जारी रखा लेकिन मोहसिन नक्वी ने जैसे ही यह बात 26 जुलाई को अनाउंस कंफर्म डेट ऑफ़ एसीसी मेंस एशिया कप 2025 इन यूएई यह बात बहार आई और भारत के क्रिकेट प्रेमियों का रिएक्शन सोशल मीडिया पर आना शुरू हो गया|


credit @The Nation


यह T20 टूर्नामेंट है जो होने जा रहा है और इस T20 टूर्नामेंट पर भारतीय लोगों के द्वारा जो टिप्पणी की गई वह यही थी कि साहब यह कप आप करवा क्यों रहे हैं| आप हमारे देश के जो भी सैनिक हैं उन्हें युद्ध में भेजते हैं पर्यटकों की जान आप कीमत पर लगाकर चलते हैं| भारतीय लोग पाकिस्तान से त्रस्त है यह सब जानते हैं|


भारत व्यापार नहीं कर रहा और स्पेस साझा नहीं कर रहा हमारे फिल्म कलाकारों को साझा नहीं कर रहा अगर कोई पाकिस्तान का फिल्मी कलाकार भारत में खेल या काम करने आना चाहे तो उसे हम रोक देते हैं बाय कोर्ट  कर देते हैं| और जब बात क्रिकेट की आती है तो आप उठकर के तुरंत यहां से निकलकर यूएई पहुंच जाते हैं|

एशिया कप यूएई में शिफ्ट  

इस पर प्रतिक्रियाए, प्रतिक्रियाओ में वो सारे लोग भी यहाँ पर प्रतिक्रिया देते है शुभम द्विवेदी के जो पहलगाम में धर्म पूछ कर जिन्हें मार दिया गया था| उन पर उनकी जो पत्नी है उनकी तरफ से प्रतिक्रिया आती है वह कहती है कि, यह जो पूरी घटना हुई है इस पर क्यों भारत मैच खेल रहा है यह सोचने वाली बात है|


पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के साथ यह मैच खेल कैसे सकता है लोगों की अपने अपने तरफ से रिएक्शंस आने शुरू होते हैं बॉयकॉट एशिया कप ट्रेंड करने लगता है| लोग अपनी तरफ से सोशल मीडिया पर उन सारी तस्वीरें को लाकर रखने लगते हैं जब आतंकी हमले में हमने और अपने हमारे देशवासियों ने अपने परिवार जनों को खोया तो परिवार जनों की वह तस्वीर आने लगती है| कि देखिए क्या आप इन आंसुओं को भूल गए हैं जिसके बाद आप यह सब कर रहे हैं|


credit @The Hindu


प्रतिक्रिया आने लगती है अपोजिशन की तरफ से की प्रियंका चतुर्वेदी जी कहती है कि यह बात कैसे हो सकती है एक तो कारगिल दिवस पर आप इस बात की घोषणा करते हैं| ऐसे ही फॉर्मर किक्रेटर जो है मोहम्मद अजहरुद्दीन उनका भी कहना है कि, जब आप लोग क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं तो फिर इंटरनेशनल इवेंट खेलने की क्या जरूरत है|


कुल मिलाकर एशिया कप का बायकाट होना शुरू हो जाता है एशिया कप के बॉयकॉट के बीच में सौरव गांगुली जी का बयान आता है जिसमें वह कहते हैं कि खेल चलते रहना चाहिए यह खिलाड़ी की तरह से एक प्रतिक्रिया देते हैं उन्होंने कहा एक आतंक भी नहीं होना चाहिए लेकिन खेल चलते रहना चाहिए|

भारतीय लोग कैसे अपनी प्रतिक्रिया दे

इस बात पर भी लोग काफी खफा होते हैं कि, आप अपनी तरफ से खेल को चलते रहने देना चाहते हैं कैसे उन्हें पनिशमेंट दिया जाए या भारतीय लोग कैसे अपनी प्रतिक्रिया दे इसका भी तरीका आप बता दें| इसी बीच में एक और चर्चा बाहर निकलकर आई थोड़े दिन पहले क्रिकेट की लीजेंड सीरीज होने वाली थी| उस लीजेंड सीरीज को कैंसिल किया गया था|


यह कहते हुए क्योंकि इस मैच में बहुत सारे खिलाड़ियों ने हरभजन सिंह, धवन, युसूफ इन सब ने खेलने से इनकार कर दिया था कुछ दिनों पहले की बात है यह कहते हुए कि हम नहीं खेलेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ और यह मैच कैंसिल हुआ था|और जो इसकी प्रायोजक थे उन्होंने भी ईजमायट्रिप ने भी यह कहते हुए फाइन मतलब अपना स्पॉन्सरशिप वापस ले लिया था|


credit @Times Now


पाकिस्तान के साथ हम लीजेंड सीरीज को नहीं होने देंगे तो ताजा ताजा जब लीजेंड सीरीज कैंसिल हुई तो ऐसी BCCI की क्या मजबूरी थी जिसके जलते उन्होंने भारत-पाकिस्तान के मैच को करने के बारे में फोकस किया ऐसा क्या था क्या इनके लिए बिजनेस इतना बड़ा था और यह बिजनेस बड़ा कैसे हैं आप इसको समझिए कि भारत पाकिस्तान अगर मैच खेलते हैं|


जैसे ताजा ताजा उदाहरण है अभी कुछ दिनों पहले फरवरी में हुआ चैंपियंस ट्रॉफी जब भारत पाकिस्तान मैच में होते हैं तो 2025 की चैंपियन ट्रॉफी के अंदर 20 करोड़ दर्शक लाइव मैच देख रहे थे| मतलब आप सोचिए हमको लगता है कि मैच देखने जो लोग टिकट लेकर जाते हैं वह असल में कमाई होती है| कमाई वह होती है जो ऑनलाइन आप लोग देख रहे होते हैं|

BCCI इंडिया पाकिस्तान मैच क्यों करना चाहती है?

उस दौरान जो एडवर्टाइज प्ले किया जाता है उस एडवर्टाइज में 10 सेकंड के एडवर्टाइज की जो कीमत है यह मार्केट में 50 लाख रुपए है|लेकिन यह अलग-अलग होती है कितनो के बैनर चल रहे होते हैं कई पूरी तरह टाइटल स्पॉन्सर होते है, स्पॉन्सरशिप जो है वो असल में कमाई का सबसे बड़ा साधन होता है| 


अब इस स्पॉन्सरशिप में स्टेडियम टिकट टेलीविजन राइट्स विज्ञापन यह सारी चीज जाती है अल्टीमेटली BCCI की गोदी में, क्यों क्योंकि बीसीसीआई असल में होस्ट है इसका वह ब्रॉडकास्टिंग राइट से कमाएगा वह टिकट सेल से कमाएगा वह स्पॉन्सरशिप से कमाएगा आप इसकी रेवेन्यू एस्टीमेट को अगर देखे तो 1.3 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू एस्टीमेट है पिछले 20 सालों का|


credit @Hindi News


एडवरटाइजिंग राइट्स इनके मिलियंस आफ डॉलर के अंदर होते हैं मतलब हम लोगों को जो लगता है कि जब क्रिकेट मैच होता है तो जो स्टेडियम में पहुंच गए लोग वह असली कमाई है| वो तो कमाई का सायद दो फ़ीसदी हिस्सा भी नहीं होता असली कमाई इनको टाइटल स्पॉन्सर एडवरटाइजमेंट यह तमाम तरह की चीजों से प्राप्त होती है रॉयल्टी इन सब चीजों से प्राप्त होती है|


ऐसे में भारत पाकिस्तान का अगर मैच होता है तो न केवल टिकट सेल कमाई के लिए बहुत महत्वपूर्ण है बल्कि वह कंट्री जो इसे होस्ट कर रही होती है| उसमें जो टूरिज्म आता है क्योंकि आप क्रिकेट देखने जब आए हैं तो दो-चार घंटे का मैच देखने के बाद आप उस देश में रुकेंगे तो आपके देश की इकोनॉमी में इजाफा होता है|

BCCI बीसीसीआई के दर्शक सबसे ज्यादा

अब मान लीजिए कि यूआई के अंदर मैच हो रहा है भारत के और पाकिस्तान के दुनिया भर के जो भी क्रिकेट प्रेमी देखना चाहते हैं मैच को वह उसके लिए ट्रैवल करेंगे ट्रेवल करेंगे तो उस देश के अंदर टूरिज्म बढ़ता है टूरिज्म बढ़ता है तो लोगों का इंटरेक्शन उस इकोनामिक के साथ जैसे-जैसे बढ़ने लगता है तो विदेशी मुद्रा जाती है| तो यूएई तो चाहता ही है कि भारत पाकिस्तान झगड़ते रहे और मेरे यहां मैच होता रहे भले उसकी खुद की टीम बिल्कुल अंडरडॉग प्ले करें|


लेकिन फिर भी वह अपनी तरफ से मैच को होस्ट करने में कभी नहीं हिचकता भारत पाकिस्तान लडो आओ मेरे यहाँ खेलो हम न्यूट्रल वेन्यू प्रोवाइड करते हैं| ऐसे में ही भारत ने पिछली बार जो जिओ हॉटस्टार पर मैच चला था वह 20.6 करोड़ लोगों के द्वारा देखा गया था| कमाई चाहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की हो एसीसी की हो इसमें बीसीसीआई बहुत बड़ा अपना पाई रख करके निकल जाता है|


credit @India Today NE


क्योंकि BCCI बीसीसीआई के ही दर्शक सबसे ज्यादा हैं भारत के दर्शक सबसे ज्यादा हैं हमारे जो टेलीविजन राइट्स हैं वह ही असली कमाई का सोर्स बनते हैं पूरे की पूरे टूर्नामेंट का इसलिए हम इस बीसीसीआई के राजस्व अर्जन के जो तरीके हैं इस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं|

अब एक बड़ा सवाल

अब एक बड़ा सवाल यह भी है कि क्या देश के अर्थव्यवस्था के लिए मैच होने देना ठीक नहीं है| अगर इनको मैच की इतनी ही परवाह है तो जब आप ऑफीशियली होस्ट थे तो फिर आप यूएई क्यों गए सवाल तो यहां से उठता है| जब आपको ऑफीशियली होस्ट माना गया था इस साल का आपको मैच खेलना ही था तो भारत में खेलते इस बहाने भारत के टूर्नामेंट भारत की इकोनॉमी में इजाफा होता|


आप यह दिखाने के लिए कि नहीं साहब हम होस्ट नहीं होना चाहते क्योंकि हम आतंकी हमले से खफा है|ये तो एक तरफ साइड हो गया आपका क्योंकि आपने कहानी का दूसरा हिस्सा लोगों से छुपा के रखा, जो आज आपको बताने की कोशिश कर रहे है|बात यह है की BCCI जो गेम खोली ना वह क्या खेल की देखो साहब हम होस्ट नहीं हो रहे|


credit @Jagran Josh


लेकिन हम पार्टिसिपेट करने जा रहे हैं जबकि ऑफीशियली आप होस्ट है 2025 में अगर एशिया कप होता है तो भारत उसका होस्ट होगा यह प्रेडिसाइडेड था अब सारे काम कर रहे हैं बस इंडिया में नहीं कर रहे हैं| तो आपने दो प्रकार के खेल कर दिए पहला,खेल खेल भी रहे हो तो इंडिया की इकोनॉमी को नुकसान पहुंचा दिया|


दूसरा भारत को दूसरे देश में लेकर चले गए और भारत पाकिस्तान मैच हो रहा है तो भारत में हो या कही और हो कुल मिलकर के भारतिय सिनेमा भारतीय जो दर्शक है वह तो उसे देखेगा ही| देखेगा तो रेवेन्यू भी आपको प्राप्त होगा ऐसे में क्यों यह शो ऑफ किया जा रहा है कि हम पाकिस्तान के साथ मैच होगा तो बाहर जा रहे हैं|

एशिया कप यूएई में करने के कारण 

कारण समझिए असल में क्या हुआ था जो चैंपियंस ट्रॉफी हुई थी ना अभी जो फरवरी के अंदर शुरू हुई मार्च में खत्म हुई थी जिसको भारत जीत गया था आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी उस समय पर भारत ने पाकिस्तान से यह कहा था कि हम तुम्हारे देश में इस चैंपियंस ट्रॉफी के मैच को खेलने नहीं आएंगे| असल में पाकिस्तान होस्ट था चैंपियंस ट्रॉफी का और भारत ने सुरक्षा कारणों से वहां जाने से इनकार कर दिया था|


भारत ने साफ कहा था कि इंडियन क्रिकेट टीम वहां खेलने नहीं जाएगी जब नहीं जाएगी तो पाकिस्तान ने कहा ICC आईसीसी से कि अगर इंडियन क्रिकेट टीम हमारे यहां खेलने नहीं आती है तो फिर हम भी भारत में कोई मैच खेलने नहीं जाएंगे दोनों के बीच में यह डिसाइड हुआ कि आगे से भारत-पाकिस्तान के बीच कोई मैच होगा तो वह न्यूट्रल वेन्यू पर होगा|


credit @Khabargaon


ऐसे बन कर भी आई थी की भारत ने मना किया कि नॉट टू प्ले इन पाकिस्तान BCCI ने डिक्लेयर किया तो पाकिस्तान ने कहा कि मैं टूर्नामेंट की होस्टिंग मना कर सकता हूं| लेकिन यह ध्यान रखिएगा अगर आगे से भारत कोई मैच करवाएगा तो हम भी नहीं आएंगे| पाकिस्तान ने कहा हम भी नहीं आएंगे भारत ने कहा हम नहीं जाएंगे दोनों ने एक न्यूट्रल वेन्यु यूएई के अंदर चुन लिया|


इसका मतलब यह हुआ कि इस BCCI के द्वारा जो टूर्नामेंट आयोजन हो रहा है जो इस समय यूएई को दिया गया है एशिया कप का इस पूरी कहानी में पाकिस्तान के द्वारा रखी गई शर्त की पालना हो रही है|उसने कहा था कि आपको न्यूट्रल वेन्यू पर करना है इसलिए हम न्यूट्रल वेन्यू पर जा रहे हैं| आपको यहां पर नहीं करना था दो तरह के फायदे हो गए आपने दिखा दिया कि हम राष्ट्र के साथ हैं हम देश में टूर्नामेंट नहीं करवाते|

भारत, पाकिस्तान के साथ नही खेलेगा 

अरे आप तो राष्ट्र के साथ कहां ही निकले अगर आपको न्यूट्रल वेन्यू करवाना ही था आपकी शर्तों में था तो पाकिस्तान के साथ अकेले मैच को कर लिए होते, या तो एक ऑप्शन ये होता या पाकिस्तान के साथ मैच ही ना करते उसके बिना एशिया कप करके देख लिए होते| आप इस मुद्दे से बाहर तो निकलते यह कहते हुए कि नहीं भाई भारत-पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा|


अब बताओ किसी को एशिया कप खेलना है कि नहीं, तो कुल मिलाकर BCCI को भी यह पता है कि जब पाकिस्तान मैच खेलता है तो इसकी खुद की रेवेन्यू बहुत बढ़ जाती है पिछली बार 20 करोड लोग लाइव देखे हैं तो इनके रेवेन्यू के कारण जो है वह भारत के क्रिकेट प्रेमियों का राष्ट्र प्रेम और क्रिकेट प्रेम में कंपेयर करके देख लिया कि तुम तो बेटा मनोरंजन चाहते हो|


credit @Business Standard


अब चाहे तुम्हें यूएई से दिखाएं चाहे इंडिया से कुल मिलाकर के BCCI की जो चाल बाज़ी है होस्ट होते हुए यूएई में करा कर यह दिखाना कि हम राष्ट्रवादी हैं| यह एक चालबाजी है और दूसरा पाकिस्तान के लिए मैच के लिए यूएई जाना यह असल में पहले से ही डिसाइड कंडीशंस थी यह सब आपको पुरानी खबरें है, 2024 दिसंबर की जिसमें यह तय हुआ था कि पाकिस्तान यूएई में तभी खिलेगा जब भारत में होने वाले टूर्नामेंट भी किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाएंगे|


इसलिए भारत को पाकिस्तान से मैच खेलने वहां जाना पड़ रहा है तो कुल जमा अर्थ यह है, की एशिया कप के बहाने ही सही भारतीयों का जो गुस्सा है वह जायज है और उसमें भारत-पाकिस्तान के साथ खेलन नहीं चाहता अब आपके साथ में एक बड़ा सवाल दिमाग में यह भी आ सकता है कि ठीक है मान लीजिए एशिया कप का विरोध कर लिया|

कब तक भारत पाकिस्तान मैच नही होगा 

लेकिन कब तक आफ्टर ऑल कब तक भारत पाकिस्तान मैच नहीं खेलेंगे क्योंकि कहीं ना कहीं से तो शुरुआत करनी होगी तो कहीं ना कहीं से शुरुआत करनी होगी तो सरकारी स्तर पर पहले यह तो शुरुआत हो कि आज जो हमारी अर्थव्यवस्था को एयर स्पेस बंद होने से नुकसान हो रहा है उसका क्या हुआ| आतंक के नाम पर जो हमारे सैनिक पूरे टाइम चौकन्ना होकर के बॉर्डर एरियाज में तैनात हैं, उनके लिए क्या तैयारी हुई है|


credit @TV9 Bharatvarsh


आज जो हमारी मिलिट्री पर इतना पैसा खर्च हो रहा है इस बात के लिए की बॉर्डर पार से कोई टेररिस्ट घुसेगा यहां पर और हमें नुकसान पहुंचाएगा उसको हमने पूरी तरह चौकन्ना खड़ा करके जो भारतीय संसाधनों को हमने लगाया हुआ है हमारे जवानों को हमने लगाया हुआ है उनको कब कहोगे कि हां बेटा अब तुम स्टैंडबाई पर रहकर के थोड़ा रिलैक्स मोड में आ जाओ|


कब इस तरह की गतिविधियां होंगी यह भी सोचना जरूरी है जो लोग खेल के समर्थक हैं निश्चित ही खेल प्रेम बढ़ता होगा स्ट्रेस रिलीज करता होगा मनोरंजन भी जरूरी होता है| लेकिन इन मुद्दों पर भी चर्चा होते रहना जरूरी है कुल मिला करके टीम स्पिरिट देश के लिए पूरी तरह से सबको एक साथ रखने के काम आती है|


लेकिन उसके बावजूद भी बहुत से और विषय है जो भारत पाकिस्तान के बीच में डिस्कशन के लिए जरूरी है मैच से पहले उन पर भी विचार होना आवश्यक है, बाकी आप इस विषय पर क्या सोचते हैं| 


Tags: